शेखपुरा (SHEKHPURA): सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर मुंगेर, लक्खीसराय और शेखपुरा के महसार गांव में आये हुए थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश का काफिला महसार गांव पहुँचते-पहुँचते अंधेरा हो गया. जिसकी वजह से लोग सीएम से सही ढंग से अपनी शिकायतों को भी नहीं रख पाए, महज 15 मीनट गांव का भ्रमण किया और पत्रकार के सवालों से बचते हुए सीएम निकल लिए. वही जब सीएम का काफ़िला बरबीघा पहुंचा तो वहाँ भी उनका काफ़िला नहीं रुका जिसकी वजह से स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला और सीएम मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए. कार्यकर्ताओं ने बताया है की बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू की प्रतिमा के समक्ष रुकना भी जरूरी नहीं समझा और न ही माल्यापर्ण किया. इससे आक्रोशित होकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बताते चलें की आज पूरा दिन कार्यकर्ताओं का जत्था बरबीघा के हटिया चौक पर सीएम का इंतजार कर रहा था. लेकिन सीएम नहीं रुके. वही शेखपुरा जिला प्रशासन ने अपनी नाकमियों को छुपाने के लिए सभी विभागों का स्टॉल निरीक्षण भी नहीं कराया.