कैमूर(KAIMUR): प्यार एक खुबसूरत एहसास है, लेकिन प्यार तभी तक खुबसूरत बना रहता है जब तक यह दो लोगों के बीच हो. जब इसमे तीसरे इंसान की एंट्री होती है तो फिर यह काफी खतरनाक और खौफनाक हो जाता है और उसका अंजाम काफी दर्दनाक होता है. एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला बिहार के कैमूर जिले से सामने आया है जहां प्रेम प्रसंग में शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया.
दूसरे प्रेमी की चाहत में पहले प्रेमी को महिला ने मौत की नींद सुला दिया
आपको बताये कि एक शादीशुदा महिला को दो लोगों से प्यार था. दूसरे प्रेमी की चाहत में पहले प्रेमी को महिला ने मौत की नींद सुला दिया.बताया जाता है कि 7 सितम्बर को मेजा थाना प्रयागराज यूपी में मृतक अभिषेक पांडेय के चाचा दिनेश चंद्र पांडेय ने अपने भतीजे का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण मामला दर्ज कराया. 8 सितम्बर को मोहनीय थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस जाँच में जुटी.मृतक अभिषेक पांडेय मोहनीया में चोला मंडलम फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर पद पर कार्यरत थे.
अभिषेक पांडेय को शादीशुदा महिला सुनीता से प्यार था
जानकारी के मुताबिक अभिषेक पांडेय मोहनिया में किराए के मकान में रहता था उसी मकान में किराए पर रहनेवाली शादीशुदा महिला सुनीता से उसको प्यार हो गया दोनो में दो साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा, उसके बाद अभिषेक पांडेय की शादी हो गई तो उस मकान को छोड़कर कर दूसरे मकान में रहने लगे पर दोनो का अभी भी प्रेम प्रसंग चल रहा था.उसी बीच सुनीता के जिंदगी में एक और प्रेमी का इंट्री हो गई. अब सुनीता अभिषेक को दर किनार करने लगी पर अभिषेक फोन करते रहा जिससे तंग होकर सुनीता अपने नए प्रेमी जो झारखण्ड के गढ़वा के कुख्यात अपराधी था उससे मिलकर अभिषेक को ठिकाने लगाने का प्लान की.
इस तरह रची गई हत्या की साजिश
6 सितम्बर को सुनीता अभिषेक को गाड़ी का फाइनेंस कराने और घूमने के लिए बनारस रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से मोहनिया से नबीनगर ले गई जहाँ पहले से सुनीता के नए प्रेमी कलामुदिन और उसका दोस्त उपस्थित थे उसे जैसे ही बाइक पर बैठने को बोला तो अभिषेक गाड़ी का नम्बर सहित फोटो खींच कर कहि भेजा और साथ चल दिया पर सुनीता उसे छोड़ कर वापस मोहनिया आ गई.7 सितम्बर को सुनीता का अपने प्रेमी कलामुदिन से बात हुई वह बताया कि उसको मारकर कोयल नदी में फेंक दिए है जो भी हमलोगों के बीच आएगा वह मरेगा.फिर 14 सितम्बर को अभिषेक पांडेय का शव नबीनगर औरंगाबाद नहर में मिला.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा यूपी के प्रयागराज मे थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.उसके बाद मोहनीय पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई में जुटी. एक टीम का गठन किया गया.वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है.ऐसे गिरफ्तार महिला मृतक पर प्रेम प्रसंग में तंग करने का आरोप लगा रही है पर पुलिस अपने अनुसंधान में जुटी है.पुलिस को लगता है कि मृतक और महिला से पैसे का लेन देन था. महिला पैसे नहीं देना चाहती होगी फिर प्लानिंग के साथ हत्या कराई है.आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.मृतक के आई कार्ड फाइनेंस कंपनी का,बैंक का चेक बुक,डेविड कार्ड,एटीएम कार्ड एक मोबाईल, एक बाइक, हेमलेट बरामद किया है.