छपरा (CHAPRA) : छपरा के एक स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हैंडपम्प के पानी को पीकर एक रसोइया बेहोश हो गई. ये घटना अमनौर प्रखंड के पहाड़पुर मध्य विद्यालय की है . दरअसल स्कूल के हैंडपम्प से सफेद रंग का पानी निकाल रहा था. इस पानी पर रसोइया की नजर पड़ी. उसने सफेद चीज को संदेहास्पद मानते हुए पी लिया जिसके बाद वो बेहोश हो गई. महिला के बेहोश होते ही आस-पास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया. बेहोश रसोइया को आनन-फानन में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद उसकी स्तिथि सामान्य हुई.
मिड डे मील बनाते वक्त हुआ हादसा
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रसोइया जब मिड डे मील बनाने के लिए पानी लाने गई तभी उसने पानी में ये सफेद रंग पाया. वहीं घटना स्थल पर अमनौर प्रखंड की अंचलाधिकारी अनु कुमारी पहुँची और मामले की जानकारी लेने के साथ ही निरीक्षण भी किया. उन्होंने ने बताया की चापाकल के पानी देखने पर ज्ञात होता है की चापाकल में उजला रंग जैसा कुछ मिलाया गया है.वही पी एच ई डी विभाग को पानी की जाँच का निर्देश दिया गया है ताकि पानी में क्या मिलाया गया है उसका पता चल सके. वही इस पूरे मामले में ये भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि हर बार बच्चों के स्वास्थ के साथ ऐसी लापरवाही क्यों. यदि बच्चों का खाना इस पानी से बनता तो बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसे में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई.