पटना(PATNA):बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव होने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी के संकेत वाले बयान पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है और कहा है कि राजद और उनके पार्टी के कार्यकर्ता हर वक्त तैयार रहते है,लेकिन चुनाव आयोग देश भर में जिस तरह काम कर रहा है, उसकी विश्वशनीयता पर अब सवाल उठाने लगे है, क्योंकि जिन राज्यों के चुनाव हुआ है या होनेवाला है. आयोज बीजेपी की चेयरपर्सन बनकर काम कर रहा है.
राज्य की जनता नया सरकार नया मुख्यमंत्री चाहती है-तेजस्वी यादव
आयोग जब भी चुनाव करवाए हम लोग हमेशा तैयार रहते हैं, और बिहार की जनता भी चुनाव को लेकर तैयार हैं क्योंकि राज्य की जनता ने 20 साल जिस तरह से इस सरकार को झेला है. अब राज्य की जनता नया सरकार नया मुख्यमंत्री चाहती है और जनता ने भी सरकार बदलने का मूड बना लिया है.तेजस्वी यादव यही नहीं रुके उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बयान पर भी जवाब दिया उन्होंने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद यादव भी बहुत फिट है.लालू प्रसाद यादव राज्य में सामाजिक न्याय को लेकर जो उन्होंने काम किया केंद्र में जब रेलवे मिनिस्टर बने तब रेल मंत्रालय को मुनाफा दिया. बिहार में चार रेलवे की फैक्ट्रियां दी. यहां तक जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी उसे वक्त 1लाख 65 हजार करोड़ से अधिक बिहार को विशेष पैकेज दिलाने का काम किया.
पढ़े निशांत कुमार तेजस्वी यादव ने क्या कहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत कुमार हमारे छोटे भाई हैं. हम चाहेंगे कि वो अपना घर भी बसा ले. उनको ये भी सोचना चाहिए कि उनके पिता नीतीश कुमार जी को बीजेपी NDA के नेताओं ने क्या क्या नहीं बयान दिया है.वही तेजस्वी यादव ने 25 फरवरी को प्रधानमंत्री का बिहार दौरे को लेकर कहा बिहार में चुनाव होना है.दिल्ली से कई बड़े नेता कूद कूदकर बिहार आयेंगे. दिल्ली का चुनाव समाप्त हो गया है अब बिहार का चुनाव है, इसलिए अब वे लोग बिहार में आते ही रहेंगे उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब है बिहार के विकास बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है.