मुजफ्फरपुर(MUJJAFARPUR): कई बार नेता अपनी-अपनी पार्टी और अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करने जनता के बीच जाते हैं और अपने प्रत्याशी और पार्टी का बखान करते हैं लेकिन कई बार बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं की जुबान फिसल जाती है या फिर वह बीच में ही कुछ भूल जाते हैं जिससे उनका मजाक बनता है. अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने 400 पर की जगह 4000 पार बोल दिया था. उसके बाद नीतीश कुमार ने माफी भी मांगी थी. वहीं आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी बिहार में कुछ ऐसा ही हुआ.
जब अपने ही प्रत्यासी का नाम भूल गए मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे थे बिहार में अपने प्रत्याशी की लिए वोट मांगने. जहां उन्होंने मंच से अपने पार्टी और प्रत्याशी की खूब तारीफ की, लेकिन हद तब हो गई जब मल्लिकार्जुन खड़गे मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार का नाम ही भूल गए. आपको बताएं कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरपुर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचे थे, जहां वह अपने प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे थे. वह जब भाषण दे रहे थे तो सभी लोग उसे ध्यान से सुन रहे थे लेकिन जब उम्मीदवार के नाम की बारी आई तो मल्लिकार्जुन खड़गे को उनका नाम ही याद नहीं आया, इसके बाद उनके पार्टी के नेताओं ने मंच से उन्हें उम्मीदवार का नाम याद कराया तब जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आगे बढ़ें.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही अपने उम्मीदवार का नाम याद नहीं है
वहीं इसके बाद से बिहार में इस बात पर लोग चर्चा कर रहे है कि जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही अपने उम्मीदवार का नाम याद नहीं है, तो लोगों को कैसे रहेगा.वहीं जगह जगह इस क्लीप पर रील भी सोशल मिडिया पर लोग बनाकर शेयर कर रहे है.