पटना(PATNA): राष्ट्रीय जनता दल(आजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं. उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या है, जिसको लेकर उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा है. इस बीच लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दान करने की बात कही है. जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है.
भाजपा ने क्या कहा सुनिए
वहीं, भाजपा ने रोहिणी के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दायित्व लालू के बेटे तेजस्वी या तेजप्रताप का होना चाहिए था. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेमचंद्र पटेल ने कहा कि लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप पिता के अर्जित संपत्ति और राजनैतिक विरासत का भोग में मदहोश है और इस मदहोशी में उन्होंने पुत्र धर्म की बलि चढ़ा दी. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति में बेटे को पिता का सहारा बनना चाहिए लेकिन यह दायित्व रोहिणी आचार्य निभा रही हैं, जिसकी तारीफ होनी चाहिए. हालांकि, इस दायित्व का निर्वाह दोनों पुत्रों को करना चाहिए था.