औरंगाबाद (AURANGABAAD) : लोग शादियों में शौक से जाते है. जहां खुशियों का माहौल होता है. अच्छे-अच्छे भोजन खाने को मिलते है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शादी का खाना लोगों के लिए काल बन गया है. औरंगाबाद में शादी का खुशी भरा माहौल गम में उस वक्त तब्दील हो गया जब बराती में भोजन के करने से 50 लोग बीमार पड़ गए. ये घटना देव थाना क्षेत्र के तिलौता बिगहा की है. जहां रात में जब बारात चंदौली पहुंची तो सभी बराती भोजन करने बैठे. भोजन के बाद जब सभी घर लौटे तो अगले दिन सुबह 50 की संख्या में लोगों को अचानक उल्टी दस्त के साथ पेट मे दर्द जैसी समस्या उतप्पन हो गई. जिसके बाद सभी को देवसिएचसी में ले जाया गया,जहाँ सभी का इलाज जारी है. इस बात की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद पंकज कुमार यादव मौके पर पहुंचकर अस्पताल में जायजा लिया. फिलहाल सभी की तबीयत में सुधार है.
जानिए कैसे होता है ये पॉयजनिंग
कई लोग ऐसे है जिन्हें फूड पॉयजनिंग क्या है इसके बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में हम आपको बता दें कि फूड पॉयजनिंग पेट से संबंधित एक संक्रमण है जो कि स्टैफिलोकोकस नामक बैक्टीरिया, वायरस या अन्य जीवाणुओं के चलते हो सकता है.यह बैक्टीरिया, वायरस या अन्य जीवाणु हमारे खाने के साथ पेट में चले जाते हैं जिसकी वजह से फूड पॉयजनिंग जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा गंदा पानी पीने से भी इसका बुरा असर पड़ता है, जिसकी वजह उलटी, पेट दर्द होने जैसी समस्या उत्पन्न होती है.