औरंगाबाद (AURANGABAD): सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की माओबादियों की योजना विफल, बीएमपी जवान की हत्या कर लूटा गया इंसास समेत हथियारों व विस्फोटकों का जखीरा बरामद. बता दे अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में चलाये जा रहे नक्सल पुलिस ने माओवादियों की सुरक्षा बलों पर अटैक की बड़ी योजना को तहस-नहस कर दिया.
जानिए क्या बरामद हुआ ?
सुरक्षा बलों ने हमले में इस्तेमाल करने के लिए जमा किये गये हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. बरामद जखीरे में टंडवा थाना क्षेत्र में वर्ष 2010 में बिहार मिलिट्री पुलिस(बीएमपी)-1 की टुकड़ी पर अटैक कर लूटा गया इंसास राइफल एवं 9 एमएम का पिस्टल समेत इंसास राइफल, एसएलआर, पिस्टल, देशी कट्टा, रिवॉल्वर, कारबाइन, बोल्ट राइफल, थरनट, केन बम, डेटोनेटर एवं आतंक के अन्य सामान शामिल है.
जानिए कैसे सूचना पर जवानों ने की करवाई
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को दोपहर बाद प्रेसवार्ता में बताया कि खुफिया इनपुट मिला कि मदनपुर थाना क्षेत्र में लड़ूइया पहाड़ और आसपास के इलाके में नक्सलियों की एक बड़ी टीम सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रही है. इस सूचना पर उनके और 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन तथा मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार, कोबरा के उप समादेष्टा ओमप्रकाश यादव, सहायक समादेष्टा अमित कुमार सिंह एवं मोरे राहुल अनिल के संयुक्त नेतृत्व में कोबरा, एसटीएफ(चीता) एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने लडुईयां पहाड़ एवं आसपास के इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
जानिए किस घटना की तैयारी थी नक्सलियों की
ऑपरेशन की टोह लगते ही नक्सली अन्यत्र निकल भागे. इस दौरान ऑपरेशन में पहाड़ों का चप्पा चप्पा छानकर हथियारों एवं विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया. जखीरे में आतंक के कुल 22 सामान है, जिनमें से 13 को पुलिस ने मौके पर ही विनष्ट कर दिया. बरामद जखीरे में शामिल मैगजीन लोडेड एक एसएलआर नंबर 16055523 टंडवा थाना क्षेत्र में बीएमपी के एक जवान की हत्या कर साल 2010 में लूटा गया था. पुलिस हथियार लूट के इस मामले में टंडवा थाना में भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 353, 379, 302 27 शस्त्र अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत कांड संख्या 17/10 दर्ज है. बरामद कुल जखीरे में एक इंसास रायफल मैगज़ीन के साथ, एक एसएलआर मैगज़ीन के साथ, एक नाईन एमएम पिस्टल मैगज़ीन के साथ, तीन देसी पिस्टल मैगज़ीन के साथ, तीन कट्टा, दो भरमार रायफल, एक बोल्ट एक्शन रायफल, एक रिवाल्वर, एक थरनट, 21 केन बम, 1763 डेटोनेटर, 21 प्रेशर स्विच, 500 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 500 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, एक प्रेशर आईईडी, एक केन आईईडी, दो कैमरा फ़्लैश लाईट, चार बैटरी, 9 वोल्ट की 32 बैट्री, 3 प्लास्टिक बाल्टी, 8 प्लास्टिक मग और एक प्लास्टिक ब्रश शामिल है. इस मामले में मदनपुर थाना में भादवि की धारा 147, 148, 149, 307, 353, 120बी, 25(1-बी)ए,26, 35 आर्म्स एक्ट, 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 13, 16, 18, 20 यूएपीए एक्ट के तहत कांड संख्या-618/22 दर्ज किया गया है. मामले में एक नामचीन नक्सली को नामजद एवं 10-15 अज्ञात माओवादियों को आरोपी बनाया गया है. एसपी ने कहा कि इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है और नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी है.
