बिहार:(BIHAR): देश में नमाज को लेकर सियासत छिड़ गई है. बता दे कि असम में 2 घंटे की नमाज ब्रेक पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रोक लगा दी है. इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू है. दरअसल पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस फैसले पर असम के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया तो, दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस फैसले पर हमला बोलते हुए हिमंता बिस्वा सरमा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से किया है.
असम सरकार का फैसला
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने विधानसभा सत्र के समापन दिवस पर शुक्रवार को नमाज के लिए दो घंटे की छुट्टी पर रोक लगा दी . ब्रिटिशकालीन नियम को समाप्त कर दिया है. यह नियम सदन में ब्रिटिश काल से चलती आ रही है. वहीं अब असम विधानसभा सत्र में जुम्मे की नमाज करने के दौरान 2 घंटे का अवकाश नहीं मिलेगा, शुक्रवार को भी सदन की कार्रवाई हर दिनों जैसी होगी.
जेपी मुसलमानों को बना रही सॉफ्ट टारगेट
वहीं इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर हमला बोलते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री हैं कौन? सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने मुसलमानों को सॉफ्ट टारगेट बना लिया है. माइनॉरिटी के लोगों को हमारे संविधान में उन्हें जगह दी गई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता उन्हें साफ टारगेट कर रहे है.
इनकी सरकार आई तो भारत को पाकिस्तान और बांग्लादेश बना देंगे
इस मामले पर केंद्रीय गिरिराज मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव मुसलमान वोट के ठेकेदार है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो, यह लोग शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर देंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जो मुस्लिम टारगेट करने का आरोप लगाया है तो यह मामला हिंदू मुसलमान का नहीं है, यह मामला देश और कानून का हैं. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन मुस्लिम और वोट बैंक के ठेकेदार है. अगर देश में इनका राज आया तो, पूरे बिहार और यूपी में शुक्रवार के दिन छुट्टी घोषित कर देंगे, भारत को पाकिस्तान और बांग्लादेश के रूप में बदल देंगे.