पटना (PATNA) : पटना में वोट अधिकार यात्रा का समापन अब 1 सितम्बर को गांधी मैदान परिसर स्थित गांधी मूर्ति के पास किया जाएगा. पहले महागठबंधन की ओर से 1 सितम्बर को गांधी मैदान में विशाल रैली आयोजित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रैली नहीं होगी.
गौरतलब है कि पूरे बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा का पटना में समापन होना तय था. ऐसे में राजनीतिक हलकों में इस रैली को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब महागठबंधन ने अंतिम कार्यक्रम को सिर्फ समापन सभा तक सीमित करने का निर्णय लिया है.
बताते चले की यह यात्रा 17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से शुरू हुई है, जिसके जरिए विपक्ष जनता को जागरूक करने और “वोट चोरी” के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. 17 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी और 25 जिलों से होकर गुजरेगी. वहीं 1 सितंबर को यात्रा का समापन होगा.
