पटना (PATNA) : बिहार में हर्ष फायरिंग की घटना कोई नई बात नहीं है. आए दिन इससे जुड़े मामले सामने आते रहते है. इसे रोकने के लिए एडीजी की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं मगर इसके बावजूद राज्य में हर्ष फांयरिंग थमने का नाम नहीं ले रहा. एक बार फिर इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है. जहां इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बार बालाओं के साथ ठुमक रहा है इसके साथ ही वो हाथों में बंदूक लेकर है. वहीं वो नाचते-नाचते हवा में फ़ाइरिंग भी कर रहा है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा मेन रोड मस्जिद गली का है. जहां तामझाम के साथ जन्मदिन समारोह मनाया जा रहा था. बर्थडे पार्टी में दनादन फायरिंग करता युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कुख्यात अपराधी रणधीर यादव के नाम से हुई है. इस व्यक्ति पर राजधानी में कई मामले थानों में दर्ज है. हाल ही मे वह जेल से छूटकर आया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.