सहरसा(SAHARSA): जब भी आप किसी जहरीले सांप को देखते हैं, तो आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, इन सांपों से इंसान चाहता है कि वह बच के ही रहे, लेकिन ना चाहते हुए भी सांपों से लोगों का सामना हो ही जाता है. जिससे लोग बचते हुए नजर आते हैं, लेकिन बिहार के सहरसा जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां जहरीला अजगर ही लोगों से भागते हुए नजर आया. सांप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लोगों से जान बचाकर अजगर ने लगाई छलांग
आपको बताये कि कभी कभी प्रकृति बहुत ही अजीबोगरीब तस्वीर आपके सामने लाकर रख देती है,जिस पर विश्वास करना लोगों के वश में नहीं होता है, लेकिन यह सच होता है. जहरीले सांपों से लोगों को आपने हमेशा भागते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने वाले हैं, जिसमें भारी भरकम अजगर ने लोगों से अपने को बचाने के लिए भागते हुए नदी में छलांग लगा दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
आपको बतायें कि यह पूरी तस्वीर बिहार के सहरसा जिले से सामने आई है. जहां सहरसा जिले के बरहसेर गांव में नदी से निकलकर एक अजगर सांप सड़क पर रेंग रहा था, आते-जाते लोगों की उसपर नजर पड़ी तो अन्य ग्रामीणों को सूचना दी. देखते ही देखते वहां दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.भीड़ में से कुछ जांबाजों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सांप ने छिटककर वापस नदी मे छलांग लगा दी. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.