पटना(PATNA):बिहार में रामनवमी पर कई जिलों में हिंसा हुई है. इस हिंसा में अब तक सैकड़ों उपद्रवियों की गिरफ़्तारी हुई.काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हिंसा को शांत कराया है.लेकिन इस हिंसा के बाद एक ओर जहा राजनीति शुरू है,तो वहीं दूसरी ओर कई धार्मिक संगठन एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप पुलिस पर लगा रहे है.विश्व हिन्दू परिषद ने बिहार सरकार के दबाव में पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है.विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि पुलिस हिंदुओं को टारगेट कर जेल भेज रही है.
हिंदुओं के घर को किया टारगेट
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और खुद दंगा कराने का आरोप लगाया है. कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि रामनवमी शोभा यात्रा में नालंदा सासाराम, भागलपुर और गया जिले में जिहादी मांशीकता के लोगों ने उन्माद फैलाया. नालंदा जिले में मस्जिद के पास से कई राउंड गोलियां भी चलाई गई है. कई हिंदुओं के घर को टारगेट करके पथराव किया गया है.
CCTV फुटेज देख पुलिस करे कार्रवाई
इस सरकार और प्रशासन के द्वारा मुस्लिम तुष्टीकरण नीति अपनाते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को बदनाम करने का प्रयास किया गया हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार खानापूर्ति करने के नाम पर निर्दोष लोगों को फंसा रही है. अब तक यात्रा में सिर्फ एक पक्षीय कार्यवाही हो रहा है, गोली चलाने वाले लोग, पथराव करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं. निर्दोष लोग जेल के अंदर डाले जा रहे हैं. कामेश्वर चौपाल ने कहा कि हमलोगो ने प्रसाशन की अनुमति से शोभायात्रा निकाली थी और सरकार सीसीटीवी देख कर आरोपी को पहचान सकती है.