पटना(PATNA): सीएम नीतीश द्वारा आगामी 5 जनवरी से यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको एकर बिहार में सीयासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अभी तक 13 यात्रा कर चुके हैं. इस बार फिर वे यात्रा पर निकल रहे हैं. वह यात्रा नहीं करते हैं. पिकनिक मनाने के लिए निकलते हैं. यदि उनके अंदर सही में ताकत और हिम्मत है तो राज्य के अंदर शराब पीड़ित परिवार, अपराध से पीड़ित परिवार के लोगों से जाकर मुलाक़ात करें. नीतीश कुमार हमेशा अपने फ़ायदे को लेकर यात्रा करते हैं. उनको यह मालूम चल गया है कि मार्च के महीने में उनकी सत्ता जाने वाली है. इस बार मार्च महीने में नीतीश कुमार को हटाने की तैयारी राजद कर रही है.
जेट विमान खरीदने को लेकर भी साधा निशाना
नीतीश कबीनेट की बैठक में सात एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें विमान और जेट इंजन खरीदने की बात कही गई थी. विमान खरीदने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास पहले से विमान मौजूद है. बावजूद इसके तेजस्वी के कहने पर वह यह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता की कमाई को सरकारी विमान खरीदने में खर्च कर रहे हैं जो उचित नहीं है
सीएम भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए राजद के साथ गए हैं: विजय सिन्हा
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी दो बहनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. ये मामला भी भ्रष्टाचार से जुड़ा है. इसमें लालू यादव के अलावा, उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और 2 बेटियां चंदा यादव और रागिनी यादव भी आरोपियों में शामिल हैं. यह मामला रेलवे प्रोजेक्ट्स के आवंटन में भ्रष्टाचार से जुड़ा है. जिसके बाद इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हमलोग साथ आए हैं इसलिए ऐसा हो रहा है. जिसके बाद अब सीएम के इस बयान पर बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल ने जोरदार हमला बोला है. बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, मुख्यमंत्री आज दर्द बता रहें हैं कि, एक साथ आने से ऐसा हो रहा है तो उन्हें एक साथ होने के लिए कहा किसने था. इस उदेश्य कि पूर्ति के लिए वो उनके साथ गए हैं. सीएम भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए राजद के साथ गए हैं. ये साथ एक मंच पर इसलिए घबराहट में जुटे, क्यूंकि पीएम ने कहा था कि अब देश में भ्रष्टाचारी की दाल नहीं गलने वाली है. इसको लगा कि हम भी तो कुछ गलत किए ही है इसलिए वो उस तरफ चले गए.