पटना (PATNA): बिहार में निलेश मुखिया हत्याकांड को लेकर राजनीति गर्म है. बिहार सरकार और नीतीश कुमार को बीजेपी घेरने में लगी है, तो वहीं बुधवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और नीलेश मुखिया हत्याकांड के पीछे बालू माफिया का हाथ बताया.
निलेश मुखिया हत्याकांड पर बिहार की राजनीति गरम
वही विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार जातीय उन्माद फैलाना चाहती है.बिहार में अब तक 5 हजार लोग गोली का शिकार हुए है. सरकार स्वेत पत्र जारी कर जवाब दे. ये सरकार अपराध को रोकने में विफल है. वही बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए विजय सिंह ने कहा कि सुधार कम और अव्यवस्था अधिक है. विधायिका को कमजोर किया जा रहा है,अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक बड़े सुधार कर रहे है, तो क्या जितने भी शिक्षा मंत्री थे वो क्या नकारा थे.
राबड़ी देवी के ताजिया पूजा पर भी जमकर बोला हमला
वही आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर अधिकारी विभाग चला सकते है, तो मंत्री की क्या जरूरत है . बिहार में विधायिका को लज्जित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री लोकतंत्र की हत्या कर रहे . गांधी जी के समर्थक लाठी की बौछार कर रहे है. चौराहे पर खड़े मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा बिहार को नहीं बने देंगे केरला
इन सब के साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने राबड़ी देवी की ओर से किए गए ताजिया पूजा पर भी निशाना साधा और कहा कि आरजेडी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. सनातन धर्म का सम्मान करते हुए वीडियो जारी करते तो अच्छा होता. ताजिया पूजा के बहाने लालू परिवार वोट बैंक की राजनीति कर रहा है. लालू परिवार पूरे बिहार की जनता को जातीय उन्माद से बहला चुके है.
1 लाख वोट से हारेंगे नीतीश कुमार
वही आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार को बंगाल और केरला बनाने का ख्बाव कभी पूरा नही होगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार जंगल राज को जनता का राज बता रहे हैं. नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के किसी भी क्षेत्र से नीतीश कुमार चुनाव लड़े एक लाख से अधिक वोट से हारेगे.कोई ताकत इन्हें नही बचा सकती है.