आरा (ARRAH) : बिहार में कोई कार्यक्रम हो और उसमें तमंचे पर डिस्को ना हो ऐसा शायद ही संभव है. किसी की बारात हो या फिर प्रतिमा विसर्जन का कार्यकर्म, कहीं ना कहीं से हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आता ही रहता है. हालांकि पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करते आई है लेकिन बिहार के युवाओं को ना तो जान का डर है और ना ही पुलिस प्रशासन का. इसी कड़ी में भोजपुर से एक निजी कार्यक्रम में हुए हर्ष फायरिंग का नया मामला सामने आया है. वीडियो में दो युवक नर्तकियों के साथ अश्लील डांस करते हुए कट्टा लहरा रहे हैं.
अश्लील डांस करते हुए कट्टा लहरा रहे युवक
भोजपुर में नाच प्रोग्राम के दौरान नर्तकियों पर पैसा उड़ाते और पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सरस्वती पूजा की रात का बताया जा रहा है. इसमें दो युवक नर्तकियों के साथ अश्लील डांस करते हुए कट्टा लहरा रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहे युवक कुख्यात बालू माफिया के बेटे हैं जो कुछ दिन पहले जेल से बाहर आये हैं. वायरल वीडियो कोइलवर के पचरुखिया कला का बताया जा रहा है जो सरस्वती पूजा के दिन कब बताया जा रहा है. बहरहाल ये वायरल वीडियो कोइलवर से होता हुआ कोइलवर थाना और भोजपुर एसपी के पास पहुंच चुका है. जिसके बाद पुलिस वीडियो में मौजूद युवकों की पहचान कर जांच में जुटी है.फिलहाल भोजपुर एस पी ने बताया है कि वाइरल वीडियो में शामिल युवकों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. हालांकि द न्यूज़ पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.