पटना(PATNA): किशनगंज में मेची नदी पर बन रहे पुल धसने के मामले पर बीजेपी नेता दल विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया है. और इस मामले की सीबीआई से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में पहले सुल्तानगंज पुल का घोटाला हो चुका है. विपक्षी एकता की एकजुटता देश पहले देख चुका है.
लालू अब नीतीश को भी पिंजरे में बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं- विजय
विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि भारत माता के पुत्र नरेंद्र मोदी को देश देख रही है. लालू यादव बीजेपी को ठीक करने के लिए जंगलराज लेकर आए थे. बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव को पिंजरे में बंद करवा दिया था. आज उनके छोटे भाई नीतीश कुमार गर्मी दिखा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव अब उनको भी अपने पिंजरे में ले जाने का प्रयास कर रहे है. बिहार में भ्रष्टाचार के जो परते खुल रही है. उसके नायक बड़े भाई और छोटे भाई ही हैं.