वैशाली(VISHALI): सरकार का बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ स्लोगन का एक साथ क्या हश्र हो रहा है. यह देखने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है बल्कि बिहार के वैशाली जिले की महुआ से वायरल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिहार सरकार के तमाम दावों की जमीनी सच को बताने के लिए काफी है. इस वीडियो में न सिर्फ एक सरकारी शिक्षक छात्राओं की पिटाई कर रहा है बल्कि नवमी क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के शरीर पर जिस जगह छड़ी को चलाया जा रहा उसका जिक्र करना भी निंदनीय है.
प्रधानाचार्य ने बरसायी नौवी की छात्राओं पर छड़ी
आपको बताइये कि तीन छात्रों पर छड़ी चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में दिख रहे प्राचार्य महोदय का कहना है कि यह वीडियो एक शिक्षक ने दुर्भावना से ग्रसित होकर वायरल कर दिया है. लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया कि किस दुर्भावना से ग्रसित होकर वह नवमी क्लास में पढ़ने वाली बच्चियों पर इस तरीके से छड़ी चला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक स्कूल में मासिक एग्जाम चल रहा है, तीन में से दो छात्राएं लेट आई हैं और एक छात्रा ने स्कूल के ड्रेस कोड का पालन नहीं कर जींस पैंट पहन रखा है. यही कारण है कि प्राचार्य महोदय को गुस्सा आगया और फिर पिटाई कर दी.
वजह सुन हैरान रह जाओगे आप
यह मामला महुआ वैशाली विद्यालय का है. जहां 42 सौ छात्र छात्राएं पढ़ते हैं यहां नवमी, दशमी और 11वीं 12वीं की पढ़ाई होती है. वायरल वीडियो में छड़ी चलाने वाले महुआ वैशाली विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रामबालक राय बताए गए हैं. फोन लाइन पर डॉक्टर रामबालक राय ने स्वीकार किया कि वीडियो में दिखने वाले शख्स वह हैं. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बच्चियों की पिटाई नहीं की है बल्कि डिसिप्लिन में वह रहे इसके लिए हल्के से छड़ी से मारा है.