वैशाली(VAISHALI): बिहार में एक ओर उपचुनाव चल रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किये जा रहे हैं. मगर, वहीं दूसरी ओर अपराधी खुले आम अपराध करते दिखाई देते हैं. ऐसा ही दुस्साहस की तस्वीर जिले के एक स्कूल में देखने को मिली. स्कूल में अपराधी शूट आउट करते दिखे. वैशाली के भगवानपुर रत्ती में मिडिल स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, तभी स्कूल में फायरिंग शुरू हो गई.
दरअसल एक बाइक पर सवार तीन लड़के स्कूल के पास पहुंचे. किसी बात को लेकर तीनो में बहस हुई और एक युवक भागता हुआ स्कूल में जा घुसा. पीछा करते दोनों लड़के स्कूल कैम्पस में पहुंचे और भाग रहे युवक पर स्कूल में घुस ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्कूल में शूटआउट से भगदड़ मच गया. इसी बीच अपराधी भी भाग निकले.
जांच में जुटी पुलिस
खबर मिली तो थाने के साथ पुलिस टीम भागी-भागी पहुंची. पुलिस ने स्कूल में पड़े शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. मरने वाले युवक की पहचान सोनपुर के मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि गैंगवार में स्कूल में फायरिंग और ह्त्या की ये वारदात हुई है. हालांकि पुलिस गैंगवार और स्कूल में हुए इस शूटआउट को लेकर साफ़-साफ़ कुछ भी बोलने से बचती दिखी और पुलिस ने कहा कि ह्त्याकाण्ड की मुक्कम्मल जांच के बाद ही कुछ बताया जाएगा.