भागलपुर (BHAGALPUR) : बिहार में आए दिन मिड डे मील खाने में लापरवाही की खबर सामने आते रहती है. स्कूल प्रशासन लाख दावे करते हैं लेकिन उन दावों के पीछे की असलियत कुछ और ही है. स्कूल में खाने को लेकर हायजीन मेंटेन करने की बात तो होती है लेकिन उसपर काम नहीं होता है. बच्चों की सेहत के मजाक करते इन्हें अक्सर देखा गया. कई ऐसे भी मामले सामने आए है जहां मिड डे मील खाने के बात बच्चों बीमार पड़ गए है और उन्हें अस्पताल तक पहुंचना पड़ गया है. ताजा मामला भागलपुर खंजरपुर के पास भवानी कन्या मध्य विद्यालय से सामने आया है. जहां मिड डे मील खाने में कीड़ा पाया गया है.
बच्चों को डराया जाता था
भवानी कन्या मध्य विद्यालय में सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं. वहां उन्हें मिड डे मील का खाना दिया जाता है लेकिन आप जानकर चौक जाएंगे. आए दिन मिड डे मील के खाने में भवानी कन्या मध्य विद्यालय के बच्चे को कीड़े मिलने की शिकायत आ रही है. मगर हर बार उन्हें कड़े शब्दों में शांत कर दिया जाता है. उन्हें ऐसा डराया जाता है कि खाने की गुणवत्ता के बारे में गलत शिकायत कहीं नहीं करते है वरना सजा मिलेगी. अब लाचार बच्चे क्या करें कीड़े वाले खाना खाएं या फिर उन पदाधिकारियों और प्राचार्य शिक्षकों की बात माने.
मिड डे मील की प्रत्येक दिन शिकायत
जब बात नाक के ऊपर चली गई और बच्चों ने अभिभावक को यह बात बताई तो अभिभावक दर्जनों की संख्या में स्कूल पहुंच गए. जिसके बाद घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला अभिभावकों का कहना था मेरे बच्चे यहां से मिड डे मील की प्रत्येक दिन शिकायत करते हैं. खाने में कीड़ा निकल रहा है लेकिन यहां के पदाधिकारी बच्चों को जबरन मना करते हैं. अब देखना यह है कि इस मामले में क्या कुछ कार्यवाई होती है.