हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार में मानो विवादित बयानों का ट्रेंड चल पड़ा है. एक मामला थमता नहीं कि दूसरा खड़ा हो जाता है. अब एक और नेता के बिगड़े बोल पर बवाल मच गया है. मुजफ्फरपुर पहुंचे राजद के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिलाओं को लेकर एक अभद्र टिप्पणी कर डाली है. जिसे लेकर विपक्षी दलों का पलटवार तेज हो गया है.
जानिए किस बयान पर उठा बवाल
अब इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद यादव की RJD के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अब पाउडर, लिपस्टिक लगाने वाली और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं ,महिला आरक्षण विधेयक के नाम पर आगे आएंगी? जिससे पिछड़े समुदाय की महिलाओं का हक मारा जाएगा. किसी नेता द्वारा महिलाओं को लेकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना काफी शर्मनाक है. इसी बयान को लेकर अब जुबानी जंग छिड़ गई है.
लोगों की मानसिकता साफ दिखती है
अब्दुल बारी सिद्दीकी पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा ने हमला बोला है. यह महिला का अपमान है. विजय सिन्हा ने कहा कि यह महिलाओं का अपमान है. यह विकृत मानसिकता वालें लोग हैं. जिस महिला को हम शक्ति स्वरूपा माता बहन के रूप में सम्मान देते हैं. उसके प्रति इस तरह की भावना व्यक्त करने वाले लोगों की मानसिकता साफ बताती है. कि ये ऐसे जमात हैं जो भारत के शक्ति का अपमान कर रहे हैं.
वैशाली जिले में हत्या का दौर जारी- विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के महागटबंधन सरकार पर हमला बोल है. उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर भी हमला बोला है. विजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री का नालंदा और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का राघोपुर क्षेत्र में लगातार हत्या हो रही है. जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं है. तो बिहार की जनता क्या सुरक्षित रहेगी बिहार के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री को अपने-अपने क्षेत्र में ध्यान देने की जरूरत है लगातार वैशाली जिले में हत्या का दौर जारी है.