पटना(PATNA):बिहार में बढ़ते अपराध की घटना को लेकर बीजेपी के साथ भाकपा माले के विधायक ने सरकार पर हमलावर हैं. बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी के साथ भाकपा माले के विधायकों ने भी बाहर प्रदर्शन किया. भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि इस डीजीपी के रहते बिहार में अपराधियों पर नकेल कसना संभव नहीं है. राज्य में अपराधिक घटना बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है, वहीं बीजेपी के विधायकों ने भी बढ़ते अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में अपराध चरम पर
पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हम लोग शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. हर तरफ अपहरण लूट हत्या जैसे वारदात हो रहे हैं और यह सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में बिल्कुल विफल है. दरअसल इन दिनों बिहार मैं अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है और पुलिस प्रशासन उन पर नकेल नही कस पा रही है. तीन दिन पहले बिहटा में शिक्षक के पुत्र का अपहरण फिर उसकी हत्या कर दी गई. जिसको लेकर सियासत भी गरम नजर आ रही है.