सीतामढ़ी(SITAMARHI): राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को विरासत बचाओ यात्रा को लेकर सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अपनी पार्टी को गिड़वी रखने का काम किया अब पूरे बिहार को गिरबी रख रहे हैं. उन्होंने कहा की अब जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने विधानसभा में जिस तरह से अपनी बात रखी है, उनपर दया आती है. जनता ने जिस बिहार से छुटकारे के लिए सरकार को चुना था, बिहार एक बार फिर से अपने पुराने पहचान की तरफ लौट रहा है.
फिर से बिहार में 2005 वाली स्थिति नहीं आने देंगे: कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि JDU खत्म हो गया. सिर्फ नाम बचा है. नीतीश फिर से बिहार को 2005 वाली स्थिति में पहुंचा रहे हैं. लेकिन हमलोगों ने निर्णय लिया है कि 2005 से स्थिति में बिहार को नहीं जाने देंगे. इसलिए हमलोग बिहार की विरासत को बचाने निकले हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी रास्ता भटक गए हैं इसलिए बिहार की विरासत को बचाने के लिए अब आम लोगों का साथ चाहिए. उन्होंने कहा बिहार को नीतीश कुमार जहां ले जाना चाहते हैं अगर बिहार फिर से वहाँ चल गया तो अनर्थ हो जाएगा . बिहार में 2005 के पहले अराजकता का माहौल था. लोगों का जीना दूभर हो गया था. चारों तरफ परेशानी का मंजर था. उस मंजर से बिहार को निकालने की जिम्मेवारी जनता ने नीतीश कुमार को दी. और बिहार वहाँ से बाहर निकला लेकिन अब फिर से नीतीश जी बिहार को उसी मंजर में धकेल रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सबसे पहले पार्टी को गिरवी रखने का प्रयास किया. और अब उनकी कोशिश पूरे राज्य को बंधक रखने की है. उन्होंने कहा कि नीतीश की इस कोशिश को हम सफल नहीं होने देंगे.