पटना(PATNA): बिहार के नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मिजाज कुछ बदले हुए है. दोनों की मुलाकात से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. लोग अपने-अपने अंदाज से उपेन्द्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगा रहे हैं. तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी राजनीति करने से और बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लगातार उपेंद्र कुशवाहा जदयू पर विवादित बयानबाजी कर रहे हैं. और आज राजधानी पटना में 22 अप्रैल को जो बयान दिया है उसके बाद सियासी बाजार गर्म है. जिसमें उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा हैं कि जदयू में भगदड़ मची हुई है. जदयू के तमाम नेता और विधायक क्या बीजेपी या अन्य पार्टी से संपर्क कर रहे हैं.
जदयू के नेता मेरे संपर्क में भी हैं- उपेंद्र कुशवाहा
आज पटना में उपेंद्र कुशवाहा ने जमकर जदयू के खिलाफ सियासी हमला बोला. और कहा कि जदयू के कई नेता दूसरे दलों में अपना संपर्क बनाए हुए हैं. कुछ नेता उनके संपर्क में भी हैं. आगे उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के लोग हमेशा डरे रहते हैं. डरना उनका स्वाभाविक है.पार्टी में कुछ बचा ही नहीं है. जितने लोग हैं नेता के रूप में अगर वह कार्यकर्ता को छोड़ दें. तो सारे लोग कहीं ना कहीं अपना कनेक्शन लगाकर रखे हुए हैं. और जब मौका मिलेगा पार्टी को छोड़कर फुर्रर हो जाएंगे.
जदयू अब डूबने वाली नाव है- उपेंद्र कुशवाहा
जिस समय जदयू पार्टी डूबेगी उस समय कौन उछल कर कहां जाएगा. सबने अपना ठिकाना तलाश कर पहले से ही रखा है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को मालूम है कि जदयू अब डूबने वाली नाव है. इसे डूबने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती है.
सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा ने जमकर हमला किया. पीएम पद की कवायद और विपक्षी एकता से जुड़े एक सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी देखते जाइए, ऐसे ही कहते कहते 2024 में खत्म हो जाएगा, नीतीश कुमार के पास जब वक्त था. तब वक्त का सही तरीके से इस्तेमाल किए होते तो शायद ऐसी संभावना नहीं बनती. आज की तारीख में नीतीश कुमार जहां खड़े हैं. अब उनकी पार्टी के नेता तक उनके पक्ष में नहीं हैं. तो फिर कहां से हो पाएगा. पीएम बनने की नीतीश कुमार की ऐसी कोई संभावना नहीं है ये असंभव है.
मुलाकात से कुछ नहीं होता है
आगे कहा कि विपक्षी नेताओं और नीतीश कुमार की मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल या केसीआर इन सब से आप भी जाकर मिल सकते हैं, मुलाकात से क्या होता है. बिहार में इनका महागठबंधन है. जिनमें कांग्रेस और आरजेडी है. इन तीनों पार्टी के लोगों ने दिल्ली में नीतीश कुमार से मुलाकात की.
जदयू के नेता अलग-अलग ठिकाना तलाश के रखे हैं
उन्होंने कहा कि जदयू के नेता अलग-अलग ठिकाना तलाश के रखे हैं. कोई बीजेपी में जा सकता है., कोई कहीं जा सकता हैं. कई नेता मुझसे भी संपर्क बनाए हुए हैं. कुछ लोग हमारे साथ भी आ सकते हैं. अलग-अलग जगह पर लोग जाएंगे ठिकाना सब ने तलाश लिया है बस इंतजार कीजिए.
नीतीश कुमार के जवाब का इंतजार
उपेंद्र कुशवाहा के इस बयानबाजी के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है. जदयू को डूबती नाव कहने पर अब सीएम नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाहा पर क्या पलटवार करते हैं. यह तो देखने वाली बात होगी. फिलहाल जिस तरीके से उपेंद्र कुशवाहा के तेवर देखने को मिल रहे हैं. उससे लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें कुछ बड़ा जीत का मंत्र दिया है.