हाजीपुर (HAJIPUR) : देश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कार्यक्रम चल रहा है. वहीं हाजीपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वैशाली जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद थे. मगर योग के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद तुरंत उन्हें लोगों ने योग स्थल से उठाकर उन्हें सोफा सेट पर बैठाया गया. केंद्रीय मंत्री ने अपने POS को इशारा कर अपने पास बुलाया और उठाने का इशारा किया. वही उठाने के लिए वैशाली DDC POS ने उठाकर सोफा सेट पर बैठा दिया.
जानिए क्यों बिगड़ी तबियत
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उनकी गाड़ी गड्ढे में डुलुक गई थी जिसके कारण से उन्हें कमर में दर्द हो गई है. नस में भी दिक्कत हुई है. जिसका इलाज वो पटना में डॉक्टर से करा रहें हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर एम्स में दिखवाने की भी बात कही. तबियत खराब होने के बावजूद केंद्रीय मंत्री ने नमामि गंगे की ओर से बने घाट का भी केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण किया कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद मंत्री पटना के लिए निकल गए.
क्या कहते हैं केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस
अपने स्वास्थ को लेकर केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बताया कि अभी भी हमारी तबीयत खराब है, मैं मुजफ्फरपुर जा रहा था गाड़ी तेज चली और गाड़ी किसी गड्ढे में, लुढ़क गया, जिसमें नस मांसपशी में घुस गया, डॉ भरत कुमार से इलाज करवा रहे हैं, इसलिए मैं अधिक देर तक नहीं बैठ पाया, आज योग दिवस था आना भी था और करना भी था, अभी ठीक है इसके बाद मैं दिल्ली जाकर एम्स में दिखा लूँगा.