टीएनपी डेस्क (TNP DESK): केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार का दौरा करने जा रहे हैं. दो दिनों के प्रवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की रात पटना पहुंच रहे हैं. पटना में देर रात तक उनका कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद एनडीए के नेताओं के साथ भी उनकी बैठक होगी.
जानिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का क्या है कार्यक्रम
केंद्रीय केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना पहुंचने के साथ ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाएंगे. वहां पर भाजपा के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. देर रात पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ भी उनकी बैठक होगी. रविवार को अमित शाह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे. गोपालगंज में एक रैली को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. ताजा जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री सहकारिता मंत्रालय के एक बड़े कार्यक्रम में भी पटना में हिस्सा लेंगे. मालूम हो कि इसी साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री का दो दिवसीय बिहार दौरा चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेताओं के साथ भी अमित शाह की बैठक होगी.