नालंदा (NALANDA) : जन्माष्टमी के महापर्व विभिन्न जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हर जगह इसकी धूम देखने को मिली. ऐसे में नालंदा के इस्लामपुर में भी भाजपा नेता महेंद्र यादव द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जन्माष्टमी के इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार भाजपा नेता आरपी सिंह समिति कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
भीड़ हुई अनियंत्रित
जन्माष्टमी के मौके पर भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह को आमंत्रिक किया गया था. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग वहाँ आए हुए थे. इतने संख्या में लोग वहाँ पहुंचे थे कुछ ही पल में भीड़ अनियंत्रित हो गई. स्तिथि ऐसी बनी कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद देखते ही देखते भीड़ तीतर-बीतर हो गई और पूरा पंडाल खाली हो गया. हालांकि इस दौरान माइक से आयोजक शांति बना कर कार्यक्रम को देखने की अपील करते रहे.
आधा दर्जन लोग हुए चोटिल
वहीं कार्यक्रम के कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. लाठी चार्ज के कारण करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए है. वहीं आश्चर्य की बात तो यह है कि इतना कुछ हो गया और इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी को इसकी कोई जानकारी तक नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले के बारे में नहीं पता है. और उन्हें ये भी नहीं पता कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग किया गया है.