जहानाबाद (JAHANABAD): बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है. दरअसल धीरेंद्र कष्ण शास्त्री बिहार आने वाले हैं. लेकिन उनके आने से पहले ही बिहार की राजनीति में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे है.
बीजेपी धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा
बीजेपी के नेता जहां धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं आरजेडी खुलकर इसका विरोध कर रहा है, इधर जदयू के नेता सधे अंदाज में धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान दे रहे हैं. गया जाने के क्रम में आज जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जहानाबाद पहुंचे थे. जहां ऊंटा मोड़ के समीप जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कार्यकर्ताओ ने जमकर स्वागत किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सवालों का जवाब देते हुए कई मसलों पर राय रखी. जहां उन्होंने कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर बयानबाजी पर कहा कि यहाँ सभी धर्म और समाज के लोग रहते है,और जो भी लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जदयू किसी को न ही फंसाती और न ही बचाती है. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इशारों इशारों में उमेश कुशवाहा ने बीजेपी को धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा बताया. इस मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नयन, प्रदेश महासचिव दिलीप कुशवाहा के साथ-साथ कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.