आरा(AARA): भोजपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना उमाशंकर मिश्रा आखिरकार आज 1 जुलाई को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के एक विशेष टीम के हाथों चढ़ गया. पिछले 1 महीने से उमाशंकर मिश्रा के लिए भोजपुर पुलिस दिन रात छापेमारी कर रही थी. जबकि कई पुलिस की टीम बिहार के बाहर भी अलग-अलग राज्यों में इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार मशक्कत करने में लगी हुई थी. वहीं आज उमाशंकर मिश्र आरा के रमना मैदान के पास गिरफ्तार कर लिया गया.
भोजपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना उमाशंकर मिश्रा गिरफ्तार
उमाशंकर मिश्रा पर पुलिस मुख्यालय की ओर से 50 हजार का इनाम था. इस पर बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह कमल किशोर ओझा के हत्याकांड का आरोप है. उमाशंकर मिश्रा कोर्ट से प्रोविजनल बेल पर बाहर आया था. और उसे 4 सप्ताह के अंदर फिर से कोर्ट में सरेंडर करना था. लेकिन ये जिले से फरार हो गया था.
विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह के हत्या का है आरोपी
वहीं हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी बिहार और भोजपुर एसपी को हाई कोर्ट में उसे हाजिर करने का निर्देश जारी किया. भोजपुर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए वकील से मिलने जाने के क्रम में आरा से धर दबोचा. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि ये पिछले कई दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार ने बताया कि इस गिरफ्तारी में लगे विशेष टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.