गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज में उत्पाद विभाग के पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्पाद पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. यह कार्रवाई उत्पाद विभाग पुलिस ने कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी कुशीनगर के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उत्पाद विभाग द्वारा कुचायकोट के एनएच 27 बलथरी चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की संघन जांच की ज रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोक कर जांच किया गया तो उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट पुलिस को सौंप दिया है. कुचायकोट पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
यूपी के दो अपराधी बिहार से गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
Published at:23 Dec 2022 11:12 AM (IST)