हाजीपुर(HAJIPUR):वैशाली के सराय थाना क्षेत्र में बैंक लूट के इरादे से बैंक के नीचे खड़े तीन अपराधियों की पुलिस ने तलाशी लेनी शूरु की तो अपराधी बाइक गिरकर भागने लगे इस क्रम में पुलिस ने दो अपराध कर्मियों को मौके से ही दबोच लिया. जबकि एक अपराधी ने चार राउंड फायरिंग की जिसमें दो गोली एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बैंक लूट के इरादे से खड़े दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
घायल पुलिसकर्मी सराय थाना मे पदस्थापित अमिताभ कुमार है उनको दो गोली लगी है. वही गोली मारने वाला अपराधी मौके से फरार हो गया जबकि जख्मी पुलिसकर्मी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर स्थिति के बाद उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भेजा गया उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है.
तलाशी के दौरान फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल
मामले में पुलिस चालक रमेश कुमार ने बताया कि यूको बैंक चेकिंग करने हम लोग गए थे, बैंक के सामने तीन लड़के थे, तीन लड़कों में उसको रोका गया वह बाइक पटक कर भागना चाहा एक भाग गया उसमें दो पकड़ा गया. फिर उसको पकड़ने गए तो वह फायरिंग करने लगा.