कटिहार (KATIHAR) :बिहार के कटिहार जिले के सालमारी में दो मासूम की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने पोल्ट्री फार्म के संचालक पर लगाया हत्या का आरोप
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि रोहिया चौक स्थित पोल्ट्री फार्म में काम करने का प्रलोभन देकर पोल्ट्री फार्म संचालक मोहम्मद दिलावर अपने साथ ले गया था. जिसके बाद उसने दोनों मासूम बच्चों को करंट के झटके से तड़पा तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद दोनों मासूमों के शव को पोल्ट्री फार्म के पीछे धान के खेत में फेंक दिया. मृतक के परिजन को मामले की जानकारी मिली तो दोनों बच्चो को मृत अवस्था में देख काफी आक्रोशित हो गए. इसके बाद पोल्ट्री फार्म संचालक मोहम्मद दिलावर भागते नजर आए इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर दिलावर को पकड़ा और जम कर उसकी धुनाई कर दी गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बारसोई डीएसपी अजय कुमार, एसडीओ दीक्षित श्वेताम सहित कई थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं काफी संख्या में आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और पोल्ट्री फार्म संचालक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना को लेकर बारसोई के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है. हालांकि, परिजन हत्या बता रहे हैं, जिसकी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है. दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.