बिहार(BIAHR): गर्मी में हर लोगो को पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है. कई बार तो गांव के लोग गढ्ढे मे जमे हुए पानी को छान कर लाते है और मजबूरन उस पानी को उबाल कर अपनी प्यास बूझाते हैं.वहीं पानी की परेशानियो को लेकर बिहार के जहानाबाद के काको में लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और लोगो ने आगजनी कर एनएच 110 को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दे कि काको नगर पंचायत के वार्ड में कई दिनों से पानी का सप्लाई नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों ने कई बार इसकी सुचना अधिकारियों को दी लेकिन पानी के मुद्दे पर लोगो की परेशानीयो का कोई हल नही निकाला गया जिसके बाद लोग आकर्षित हो उठे और विरोध करने के लिए मजबूर हो गए.
पीएचईडी विभाग से शिकायत करने पर भी परेशानी का समाधान नहीं, स्थानिय लोग
वहीं लोगो द्वारा बताया जाता है कि पानी टंकी का मोटर खराब होने के कारण 10 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है जिसकी शिकायत लोगों के द्वारा पीएचईडी विभाग को की गई थी। लेकिन पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों ने इस पर कोई सज्ञान नहीं लिया, जिसके कारण आज सुबह बाजार वासियों ने एनएच 110 को जाम कर पानी सप्लाई करने की मांग करने लगे. सड़क में जाम लगने की सूचना काको थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार पहुंचकर लोगों को समझा बूझा कर सड़क जाम को हटाया गया. जहा इस दौरान करीब आधे घंटे तक NH 110 पर यातायात बाधित रहा. वहीं जाम किए लोगों का कहना है कि प्रचंड गर्मी में पानी सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिस कारण कई कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोटर खराब होने की सूचना विभाग को दी गई लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.उन्होंने कहा कि जिले में तापमान 44 डिग्री है और पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है और अब तो चापाकल भी पानी नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि एक-दो चापाकल पानी दे भी रहा है लेकिन उस पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रहती है..