भागलपुर(BHAGALPUR):आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को एक बड़ी सौगात देनेवाले है, जहां भागलपुर जिला में 128 करोड़ की लागत से 50 एकड़ जमीन पर निर्मित आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रिपल आईटी भवन का ऑनलाइन उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर से करेंगे.आपको बताये कि यहां एक हजार स्टूडेंट के पढ़ने और रहने की सुविधा मिलेगी.इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 संस्थाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही नरेंद्र मोदी के साथ भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे.
वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महामहिम राज्यपाल भी उपस्थित रहेंगे
वहीं आज 20 फरवरी को होनेवाले इस भवन के उद्घाटन में उपमुख्यमंत्री विजय सिंह सांसद अजय मंडल कार्यक्रम स्थल ट्रिपल आईटी सबौर में उपस्थित रहेंगे. वहीं वर्चुअल मोड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महामहिम राज्यपाल भी उपस्थित रहेंगे, अजय ट्रिपल आईटी भागलपुर के निदेशक ने बताया कि यह काफी गौरव का पल है और इस संस्थान की शुरुआत 2017 में हुई थी जहां अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होती है.
2021 से एम टेक और पीएचडी कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है
आपको बताये कि यहां एक हजार स्टूडेंट है इस बिल्डिंग में सारे ब्लॉक हैं. अलग-अलग लड़के एवं लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा है, साथ ही उन्होंने बताया कि यहां छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.वर्तमान में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग मैकेनिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग और गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक कार्यक्रम चलाया जा रहा है और 2021 से एम टेक और पीएचडी कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.