टीएनपीडेस्क(TNPDESK): देश में बेरोजगारी को देखते हुए युवा रोजगार के लिए दुसरे देश जाते हैं. जहां वे कई बार धोखे का शिकार हो जाते है. ठीक ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश और बिहार के युवक को नौकरी का झांसा देकर कंबोडिया में बंधक बना लिया गया हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बंधक बने युवक ने आपबीती घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया. दरअसल 14 युवक को कंबोडिया में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करने के लिए भेजा गया था. जिसके बाद कंपनी द्वारा इन्हें प्रताड़ित कर एक कमरें में सभी को बंद कर दिया गया हैं.
बंधक बने युवक ने किया वीडियो शेयर
बता दें कि तीन महीनें से बंधक बने 14 युवक में गोपालगंज के थावे का रहने वाला भोला चौहान ने अपने सोशल मीडिया में ये सारी बाते शेयर की है. इस वीडियों में सभी बंधक बने युवक शामिल है जहां सभी की ओर से भारत सरकार से भारत वापसी की गुहार लगाई जा रही है.
एजेंट ने द्वारा भेजा गया था कंबोडिया
बंधक बने युवकों ने वीडियों में बताया है कि कंबोडिया में यूपी और बिहार के 14 युवक को एक कमरें में बंद कर बंधक बना लिया गया हैं. उन्होंने कहा कि एजेंट के द्वारा कंबोडिया में कॉल सेंटर और डाटा एंट्री के ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने का बहाना दे कर भेजा गया था. जहां उन्हें एक से डेढ़ महीना ट्रेनिंग दी गई, ट्रेनिंग के बाद जब उन्होंने काम करने का दावा किया तो कंपनी ने सभी युवकों को एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया.
युवक लगा रहे वतन वापसी की गुहार
वीडियों में बताया गया है कि उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा जाता है और जब हालत खराब होने लगती तो, खाने के नाम पर सिर्फ ब्रेड के दो टुकड़े दिए जाते हैं. पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने कंपनी का विरोध किया तो कंपनी ने उन्हें स्थानीय पुलिस के जरिए पांच दिन के लिए जेल में डाल दिया गया था. इस वीडियों में बंधक बने युवक सरकार से गुहार लगा कर सुरक्षित वतन वापसी चाह रहे हैं.