पटना(PATNA):मनेर प्रखंड के बांक गांव में बुधवार की देर रात दाह संस्कार कर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा पलटा . इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए.घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पाकर बांक गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव और राहत कार्य में जुट गए. सूचना मिलते ही मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.
गंगा घाट से लौट रहे थे सभी
गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार को कमला गोपालपुर निवासी रामसेवक सिंह की पत्नी की मौत हो गई थी. परिजन के साथ-साथ गांव के भी लोग इस दाह संस्कार में ट्रैक्टर से शामिल होने लोदीपुर के गंगा घाट गए थे. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात ट्रैक्टर पर सवार होकर सभी लोग दाह संस्कार के बाद वापस गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में अंधेरा हो जाने के कारण बांके गांव के नजदीक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी.
घायल में पांच गंभीर
इस हादसे में गोपालपुर निवासी स्वर्गीय नवमी राय के पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ बिगुल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही ट्रैक्टर के पलटने से 18 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इन घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि घटनास्थल पर से बचाव और राहत कार्य करके लोगों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया है.