बगहा(BAGAHA): बगहा नगर के नगर परिषद भवन के सामने एक ट्रैक्टर और एक जाइलो गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर में चार चक्का का फरकच्चा उड़ गया. जबकि ट्रैक्टर दो पार्ट में टूटकर अलग-अलग हो गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी और ट्रैक्टर के अंदर दवे लोगोंं को बाहर निकाला गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी जख्मी को स्थानीय लोगोंं के अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. इलाज कर रही डॉक्टर चंचल बाला ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी चंद्रभूषण सहनी और रमेश सहनी को गंभीर चोट आई है. जिन्हें स्थिति के अनुरूप रेफर किया जा सकता है. वहीं जाइलो गाड़ी पर सवार लोग पूर्वी चंपारण के छपवा सुगांव के रहने वाले हैं. इन लोगों में रूपा देवी, बेदामो देवी, कुशमा सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं.
जाइलो में 16 लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि जायलो गाड़ी में 16 लोग सवार थे. जिसमें 9 महिला तीन पुरुष और 4 बच्चे शामिल थे. बताया जा रहा है कि ओवर लोड होने के कारण यह हादसा हुई है. वही पुलिस ने जाइलो के चालक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है. ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह खर गिराकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. जबकि जाइलो सवार लोग वाल्मीकिनगर से घूम कर आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर 2 पार्ट में बट गया। सड़क हादसा इतनी जोरदार थी कि जिधर से चार चक्का आ रहा था उधर ही मुड़ गया।