पटना(PATNA): गंगा विलास क्रूज़ से सैलानियों का जत्था मंगलवार को पटना सिटी तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचा. वहां पहुंचते ही विदेशी सैलानियों का स्वागत तख्त श्री हरमंदिर के प्रबंधन कमेटी ने भव्य रूप से किया. इस मौके पर विदेशी सैलानी तख्त श्री हरमंदिर के दरबार साहब पहुंचे वहां मत्था टेके और लंगर की व्यवस्था का भी आनंद लिया. बताते चलें कि 31 विदेशी सैलानी को लेकर गंगा बिलास क्रूज़ इन दिनों गंगा नदी में भ्रमण पर है. इस जहाज को 13 जनवरी को बनारस के घाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया था. इस जहाज में यात्रा करने वालों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है. इस दौरान मंगलवार को पटना सिटी के गाय घाट पर सैलानियों का समूह पटना सिटी के भिन्न-भिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करना है. इसी कड़ी में मंगलवार को 31 सैलानियों का समूह तख्त श्री हरमंदिर के दर्शन किए.
विदेशियों के लिए विशेष रुप से की गई सुरक्षा एवं भ्रमण की व्यवस्था
हरमंदिर साहिब के प्रबंधन कमेटी के लोगों ने बताया कि विदेशियों के लिए यहां विशेष रुप से सुरक्षा एवं भ्रमण की व्यवस्था की गई है. तख्त साहब से लेकर बाल लीला गुरुद्वारे तक विदेशी सैलानियों के लिए गुरु गोविंद साहब के कार्यों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस मौके पर पटना के सांसद रामकृपाल यादव विदेशी सैलानियों का स्वागत भव्य रूप से किया.
सैलानियों को पटना के कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
दुनिया की सबसे लंबी जल यात्रा पर निकले गंगा विलास पाटलिपुत्र की धरती पर पहुंच गया है. 13 जनवरी को इसे प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जो बक्सर के रास्ते कल देर रात पटना के गायघाट पहुंचा है , यह क्रूज गायघाट के बीच गंगा में लगी हुई हैं , इस क्रूज में 31 विदेशी सैलानी स्वीटजरलैंड और जर्मनी के हैं. तमाम सैलानियों को पटना के कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. पटना में सभी सैलानियों को तख्त श्री मंदिर गोलघर और पटना म्यूजियम ले जाया जाएगा.