पटना(PATNA): पटना सिटी के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार 1 मार्च की रात से लापता है. अभी तीन दिन हो गए लेकिन पुलिस को अबतक उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. लापता डॉक्टर संजय कुमार को खोजने के लिए आज NDRF और SDRF की टीम द्वारा गंगा नदी में खोजबीन की गई. लेकिन NDRF और SDRF की टीमों को नदी से कुछ नहीं मिला. उधर ADG द्वारा बताया गया की डॉक्टर का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
घर से मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे डॉक्टर
डॉ. संजय कुमार बुधवार की रात 7 बजे अपने घर बिहार से मुजफ्फरपुर जाने के लिए निकले थे. लेकिन वे मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचे. डॉ. संजय कुमार की पत्नी प्रोफ़ेसर सलोनी कुमारी ने बताया कि 1 मार्च को रात 7 बज कर 30 मिनट में संजय कुमार से अंतिम बार बात हुई थी. उस वक्त डॉ संजय कुमार ने बताया था कि जाम में फंसे हुए हैं. कुछ घंटों के बाद दोबारा डॉ. संजय कुमार से संपर्क किया गया तो संजय कुमार द्वारा फॉन नहीं उठाया गया. जिसके बाद बुधवार को पुलिस को लापता की सूचना दी गई. जिसके बाद डॉ संजय कुमार की कार पटना के महात्मा गांधी सेतु पुल पर खड़ी पाई गई. पुलिस को सूचना मिलते ही कार की दूसरी चाभी लेकर गांधी सेतु पहुंची. और कार को खोल कर देखा तो संजय का दोनों मोबाइल नंबर और चश्मा कार के अंदर ही मिला. लेकिन डॉक्टर की जानकारी पुलिस को नहीं मिली थी.