सिवान (SIWAN) : सिवान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी को धमकाने के लिए फर्जी दरोगा बनकर पहुँच गई. प्रेमिका अपने शादीशुदा प्रेमी के पास पहुंची और पुलिसिया हनक दिखाने लगी. इतना ही नहीं महिला पुलिस के वर्दी का रौब दिखाते हुए हंगामा करने लगी, जिसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमिका को हिरासत में ले लिया. आरोपी महिला की पहचान रुखसार के नाम से की गई है. जो पटना की रहने वाली है.
क्या है पूरा मामला
महिला के अनुसार उसकी प्रेमी से शादी हो चुकी है, वह सिवान का रहने वाला है और ये शख्स उसे धोखा देकर चला आया था. कुछ सालों बाद उसके प्रेमी पति ने दूसरी शादी रचा ली. इसके बाद प्रेमिका फर्जी दरोगा बन कर अपने प्रेमी के पास पहुंची और पुलिसिया हनक दिखाने लगी. हालांकि पुलिस ने रुखसार के साथ उसके प्रेमी (कथित पति) को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल डायल 112 की टीम ने आरोपी महिला को महिला थाने को सौंप दिया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.