लखीसराय(LAKHISARAI): लखीसराय जिले के बड़हिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. आलू में छिपा कर ले जा रहा विदेशी शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी पंकज कुमार ने बड़हिया थाना में जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद निवासी पति पत्नी आदर्श कुमार एवं उनकी पत्नी प्रतिमा रानी एक अलग गाड़ी में बैठ कर दो पिकअप वेन में आलू के बीच 1260 लीटर विदेशी शराब को छुपा कर बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला ले जा रहे थे. जांच के दौरान बड़हिया में सभी को धड़ दबोचा गया. एसपी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी पूर्व से शराब तस्करी का धंधा कर रहे हैं.
लखीसराय में तीन गाड़ी विदेशी शराब जब्त, आठ लोग गिरफ्तार
Published at:10 Feb 2023 05:59 PM (IST)