बेतिया(BETIAH): शुक्रवार के दिन बिहार के बेतिया जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मछली लोक के पास हुआ. हमको बताएं कि बच्चे सड़क पार करते इसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो ने तीनों बच्चों को रौंद दिया.
सड़क पार करने के दौरान बड़ा हादसा
वही आपको बता दें कि इस हादसे में जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं. जिसमें तीन स्कूली बच्चों की होने की मौत की खबर है. पांच स्कूली बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से तीन की मौत हो गई है.घायल बच्चों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है.
तीन स्कूली बच्चों की मौत
घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. वही मुफस्सिल थाना के एएसआई ने बताया है कि घटनास्थल पर कुल 7 बच्चों को बोलेरो ने रौंदा था. जिसमें दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हुई है.