जमुई (JAMUI) : जमुई पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही बीते एक नवंबर को सिकंदरा थानाक्षेत्र में हुए नकुल यादव हत्याकांड का मुख्य सूटर की भी पहचान की. एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जमूई के सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के समीप कुछ संदिग्धों को देखा गया है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई. जहां से चार युवकों को हिरासत में लेकर जब तलाशी ली गई तो बम्मा यादव नामक युवक के कमर से एक पिस्टल और जेब से दो जिंदा कारतूस मिला. वहीं नीतीश कुमार नामक युवक के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि अन्य दो के पास से एक-एक मोबाइल बरामद किया गया.
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे सभी वाहन लूट के लिए सही समय के इंतजार में थे. उसी समय पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. जब उन लोगों से पूछताछ शुरू हुई तो बम्मा यादव नामक अपराधी ने बताया कि नकुल यादव की हत्या उसी ने की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. जहां अधिकारियों द्वारा उसेसे पूछताछ की जा रही है