पटना(PATNA) होली को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कई आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. शांति समिति की बैठक की जा रही है. होली में अश्लील गाना बजाने वाले हो जाए सावधान क्योंकि करने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी. एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार ने कहा कि होली में किसी तरह की फुहड़ और अश्लील टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी कड़ी में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखे जाने को लेकर लेकर प्रशासन पूरी तरीके चौकस है. होली के मद्देनजर शहर में बुलेट मार्च भी निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस केर्मियों ने जिले के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया.
सुरक्षा को लेकर 2500 से ज्यादा होमगार्ड की तैनाती
उन्होंने बताया कि होली को लेकर जिला स्तर से विस्तृत पुलिस बल दंडाधिकारी, क्यूआरटी मेडिकल दल, अग्निशमन दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. होली के अवसर पर कुछ असावधानी के चलते आग लगने की घटनाएं होती है. इसलिए फायर बिग्रेड दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बल, लाठी बल, करीब 2500 से ज्यादा होमगार्ड को लगाए गये हैं.
अश्लील गाना बजाने पर रोक
पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर मुख्यालय ने रोक लगाई है. होली में महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्त की गयी है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर हम एक अपील जारी कर रहे हैं कि महिलाओं का सम्मान करें. किसी तरह की फुहड़ और अश्लील टिप्पणियां अनुचित है. होलिका दहन पारंपरिक तरीके से मनाए लेकिन उसमें अश्लीलता नहीं हो. विवादित स्थलों पर होलिका दहन ना करें. इस तरह बहुत सारी बातें सोशल मीडिया पर जारी की जा रही है. होली में अश्लील गाना बजाने पर रोक लगायी गयी है.