बगहा (BAGHA) : पश्चिम चंपारण ज़िला के बगहा में चोरों का आतंक बढ़ गया है. स्तिथि ऐसी है की लोग घरों में भी सुरक्षित नहीं है. ताला लगाने के बावजूद चोर घरों में घुस जा रहे हैं. एक बार फिर एक नया मामला प्रकाश में आया है जहां अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया गया है औऱ तक़रीबन 25 लाख रुपए के गहने व नगदी की चोरी की गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर फ़रार हो गए हैं. दरअसल सोमवार की बीती रात तीनों घर समेत कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इन घरों में ताला तोड़कर आधी रात चोरी की गई है. यह मामला बगहा नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव की यह घटना है. जहां घरों में रखें गए सामान इतर वितर कर लैपटॉप व कैश के साथ जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी की गई है. सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. हालांकि चोरी के सीसीटीवी फुटेज से मुंह ढंके चोरों की तस्वीर सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश जारी
इस मामले में ख़ुद मौक़े पर पहुँचे बगहा के नवागत SDPO कुमार देवेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना पर गहन छानबीन की जा रही है घर वालों से बयान दर्ज़ कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज में फ़ोटो के ज़रिए संदिग्धों की पहचान करते हुए श्रृंखलाबद्ध हुई चोरी की वारदात को खंगाला जा रहा है ताक़ि चोरों की पहचान हो सके.