पटना (PATNA): 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने रणनीति बनाना अभी से शुरू कर दिया है. इसी मामले को लेकर 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक होनी है. इस बैठक को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेता लगातार आपस बैठक कर रहे है.
बता दें कि आज आरजेडी प्रदेश कार्यालय में एक बार फिर महागठबंधन दलों की बैठक हुई. इस बैठक में महागठबंधन के तमाम घटक दल के नेता पहुंचे. बैठक समाप्त होने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई है. उसमें अंदरूनी रणनीति तैयार किया गया है. वही आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा महागठबंधन के सातों दल 3 जून को पटना के धरती पर कैंडल मार्च करेगे. जो बेटियां अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर मेडल जीतती है. उन बेटियो के खिलाफ यौन शोषण के मामले आए है. लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में चुपी साधे हुई है. जिसका हम विरोध करेंगे औऱ सरकार से भारत की बेटियों को न्याय देने की मांग करेंगे.