नवादा(NAWADA): 26 फरवरी यानी शिवरात्रि के बाद महाकुंभ मेला समाप्त हो जाएगा. जैसे-जैसे इसकी समाप्ति के दिन नजर आ रहे हैं, वैसे वैसे लोगों में प्रयागराज जाने की होड़ मच रही है. जिन लोगों ने अब तक प्रयागराज में डुबकी नहीं लगाई है, वे लोग चाहते हैं कि 26 फरवरी से पहले कैसे भी वहां पहुंचे जाये. वहीं इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ भी उमड़ रही है, जिसकी वजह से भगदड़ मचने का डर सता रहा है. इसी क्रम में बिहार के नवादा में शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करने लगे
दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए तीन दिन अब शेष बचे रहने की वजह से जिले के अधिकांश गांवों से निकल कर लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए चल पड़े है. बताया जा रहा कि नवादा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा हो रही थी,लेकिन इस रेलखंड पर ट्रेनो की संख्या कम रहने की वजह से ही श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.जब गया-रामपुर हाट पैसेंजर प्लेटफार्म पर रूकी तो लोगो में अफरा-तफरी मच गयी और लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करने लगे.
मौके पर एक दो पुलिसकर्मी रहे मौजूद
वहीं इस दौरान बोगियों के इमरजेंसी खिड़की से लोगों को चढ़ाया गया. जबकि बोगियों के अंदर पैर रखने की जगह नहीं थी. उसके बाबजूद भी लोग जद्दोजहद कर रहे थे. उतना ही नहीं ट्रेन खुलने के बाद भी अपने जान की प्रवाह न करते हुए चलती ट्रेन में सवार हो रहे थे. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर एक दूके पुलिस नजर आ रहे थे.