मधेपुरा(MADHEPURA):मधेपुरा मंडल कारा में एक कैदी की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. बताया जाता है कि अहले सुबह गम्हरिया थाना क्षेत्र के कटैया जीवछपुर निवासी गुणसागर शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई.मौत के बाद आक्रोशित कैदियों ने जमकर बवाल काटा.बताया जाता है कि कैदियों ने जेल के कई गेटों को तोड़ दिया बाद में जब सायरन बजी तो भारी संख्या में पुलिस बल जेल में पहंचा.जिसके बाद कैदी और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें एक दर्जन से अधिक कैदी और करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मधेपुरा मंडल कारा पुलिस छावनी में तब्दील
वहीं इसके बाद मधेपुरा मंडल कारा पुलिस छावनी में तब्दील रहा. एडीएम, एसडीएम, एसपी, समेत भारी संख्या में अधिकारी और पुलिस कर्मी जेल के भीतर बने रहे.गुण सागर शर्मा के शवको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया. जहां परिजनों ने जेल प्रशासन पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि उन्हें जेल प्रशासन के द्वारा गुण सागर की मौत की कोई सूचना अब तक नहीं दी गई है.उन्हें जेल के कैदियों से ही सूचना मिली कि उनके बेटे को पीट-पीट कर मार दिया गया है.
परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि जब सभी जेल गेट पर पहुंचे तो कहा गया आज मुलाकात बंद है, लेकिन 9 बजे के बाद उनके शव को एंबुलेंस से मधेपुरा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया.बताया जाता है कि कटिया निवासी सुनील यादव क हत्या मामले में गुण सागर शर्मा और उनके अन्य भाई और पत्नी को आरोपी बनाया गया था, जिसमें गुण सागर मधेपुरा मंडल कारा में बंद था और उनका भाई शंभू उदाकिशनगंज मंडल कारा में बंद है, जबकि उनकी पत्नी मालिया देवी फिलहाल बेल पर बाहर है.