मोतिहारी(MOTIHARI):पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में संदिग्ध गिद्ध पक्षी मिलने से हड़कंप मच गया है.गिद्ध के शरीर और पैर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ है,जिसके कारण लोगों द्वरा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है.उक्त गिद्ध पक्षी को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया और सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना और वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.
शरीर पर लगे एलक्ट्रॉनिक डिवाइस ने बढ़ाई प्रशासन की टेंशन
पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बर्दाहां का बताया जा रहा है, जहां सुबह-सुबह लोगों ने एक संदिग्ध गिद्ध पक्षी को देखा, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया और स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची गिद्ध को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.संदिग्धी गिद्ध पक्षी मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और गिद्ध को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है, लोगों में ऐसी चर्चा है कि दुश्मन देश के द्वारा जासूसी के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे गिद्ध को भेजा गया है.
पढ़ें मामले पर वन क्षेत्र पदाधिकारी ने क्या कहा
हालांकि मामले को लेकर वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री नारायण लाल सेवक ने बताया कि ग्रामीण एवं पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उक्त गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया है उसके पैर और शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा हुआ है. पकड़े गए गिद्ध को पश्चिमी चंपारण वन विभाग को भेजा जा रहा है वहां पर जांच पड़ताल के बाद ही या स्पष्ट होगा कि गिद्ध में लगे डिवाइस कैसा है और पक्षी कहां से आया है.