शेखपुरा(SHEKHPURA): बिहार में सत्तारूढ़ दलों में जदयू ,कांग्रेस और राजद के बीच खुद घमासान मचा हुआ है सरकार नहीं संभाल रही है. पूरा समय यह लोग पार्टी के मचे घमासान के बीच सिर्फ और सिर्फ समय काटने में व्यतीत कर रहे हैं. यह लोग आपस में ही भिडे हुए हैं. शासन नाम की कोई चीज नहीं है. पुलिस वाले को ही सड़क पर गोली मार दी जा रही है, आखिर शासन कहां है ? यह बातें जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद आरसीपी सिंह ने शेखपुरा में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही. वह नालंदा जिले के अपने घर से मुंगेर जाने के दौरान शेखपुरा शहर के बाईपास रोड स्थित पहलवान पेट्रोल पंप के समीप अपने समर्थकों के स्वागत को लेकर रुके थे. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे कई सवाल किए जिनके जवाब में वह बोल रहे थे. वहीं इस मौके पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका जमकर स्वागत किया.
बिहार में सतारुढ़ दलों में मचा है घमासान, नहीं संभल रही सरकार- आरसीपी सिंह
Published at:13 Feb 2023 02:23 PM (IST)